मीना ने शुरू किया घर घर तुलसी अभियान

 

मीना ने शुरू किया घर घर तुलसी अभियान

रुद्रपुर।  रम्पुरा स्थित 84 घंटा शिव मंदिर से मीना शर्मा ने घर-घर तुलसी अभियान की शुरुआत की। अभियान की संयोजक मीना शर्मा ने शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाया और भगवान शिव की पूजा करके सैकड़ों महिलाओं को पवित्र तुलसी का पौधा देकर अभियान को प्रारंभ कराया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यक्रम की संयोजक और पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा जब घर-घर तुलसी अभियान को प्रारंभ करने रम्पुरा स्थित 84 घंटा शिव मंदिर पहुंची तो मंदिर समिति के बनारसी दास कोली, नत्थू कोली, सोमपाल कोली, कल्लू राम कोली, कमला देवी, यादो देवी आदि ने उनका फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। बाद में शर्मा ने भगवान शिव के मंदिर में जा कर पूजा अर्चना की। शिवलिंग पर कांग्रेस नेता अनिल शर्मा के साथ उन्होंने दूध और गंगाजल के साथ ही बेलपत्र और फूल चढ़ाए। घर-घर तुलसी अभियान को प्रारंभ करते हुए पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा ने अपने सभी सहयोगियों और साथियों के साथ सैकड़ों महिलाओं एवं अन्य लोगों को पवित्र तुलसी के पौधे वितरित किए । कहा कि वह रमपुरा से अभियान की शुरुआत करते वत्तफ बहुत ही खुशी का अनुभव महसूस कर रही हैं। शर्मा ने कहा कि उन्होंने पिछले वर्ष से शहर के विभिन्न मंदिरों में जाकर घर-घर तुलसी के पौधों को पहुंचाने का अभियान शुरू किया था जिसे बस्तियों के लोगों ने बहुत पसंद किया था इस वर्ष भी वह 5000 घरों में तुलसी के पौधों को पहुंचाने के संकल्प के साथ अभियान की शुरुआत कर रही हैं। इसके लिए शहर के 50 मंदिरों को चिन्हित किया गया है। कार्यक्रम में पहुंचे बनारसीदास कोली, नत्थू कोली, चुन्नीलाल कोली, कोमिल राम कोली, सियाराम कोली, सोमपाल कोली, मोती राम, प्रेमवती कोली, कमला देवी आदि ने अभियान की मुत्तफ कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम में चंद्र सेन कोली, नंदलाल एन-डी-, सुनील आर्य,बिरमा कोली कुंवरपाल कोली, डॉक्टर खेमकरण, सोमपाल, राकेश कोली, रामअवतार शर्मा ललित पांडे, कल्लू राम कोली, गब्बर, विजेंद्र कोली, प्रेम कोली ,संजय सिंह, मुकेश कोली, चंद्रपाल, राजकुमार कोली ,ओमप्रकाश, घनश्याम कोली, वासु कोली, यादो देवी, विठोला देवी, कमला देवी, सरोज देवी, गीता भारद्वाज, ममता सैनी ,मिथिलेश, माया देवी राठौर, रामा ठाकुर, प्रेम कुमारी पाठक, मुन्नी देवी, माया कोली ,राजीव कामरा, कांति कोली, सुमन, किरणपाल, सूरजमुखी, चंद्र कली, निर्मल सरस्वती, गायत्री, रेखा, गोमती पाल, किरण कोली ,डॉली, वीना ,संगीता , श्यामा देवी, प्रेमा देवी ,खुशबू ,पूजा सहित सैकड़ों अन्य लोग मौजूद थे।

More from my site

Share this story