हार्दिक पंड्या चोटिल, स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाए गए

 

हार्दिक पंड्या चोटिल, स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाए गए

नई दिल्ली | भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले के दौरान उस वक्त बड़ा झटका लगा जब पारी का 17वां ओवर कर रहे हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए। उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया है। कि भारतीय पारी का 17वां ओवर हार्दिक पंड्या कर रहे थे। ओवर की 5वीं गेंद करने के दौरान वह अपना संतुलन खो बैठे और पिच पर ही लेट गए। जैसे ही उन्हें पिच पर लेटते देखा भारतीय खिलाड़ियों के साथ शोएब मलिक और बाबर आजम भी उन्हें संभालते दिखे। इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है कि वह मैच के दौरान बोलिंग या बैटिंग करने उतर सकेंगे या नहीं। मेडिकल स्टाफ मैदान पर पहुंचा, लेकिन बात नहीं बनी। हार्दिक को स्ट्रेचर पर बाहर ले जा गया। बाकी का बचा ओवर अंबाती रायुडू ने पूरा किया। जब हार्दिक चोटिल हुए तो पाकिस्तान का स्कोर 17.5 ओवर में 73 रन था। इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पड्या की चोट पर एक बयान जारी कर बताया है कि वह बोर्ड की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। बीसीसीआई द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘पंड्या को पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है और उनकी स्थिति को मेडिकल टीम देख रही है।’ बयान में कहा गया है, ‘पांड्या इस समय खड़े हो पाने में सक्षम हैं और मेडिकल टीम उनकी स्थिति को देख रही है।’

More from my site

Share this story