आयरन मैन की याद में गुजरात में ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ का किया निर्माण

 

आयरन मैन की याद में गुजरात में ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ का किया निर्माण

गुजरात / भारत के आयरन मैन कहे जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की याद में गुजरात में ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नर्मदा जिले में आज इस प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जिसे दुनिया में पहले कभी नहीं देखा गया। यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, इस मूर्ति की कई ऐसी खासियत है, जिसकी ऊंचाई 182 मीटर है। देखने में प्रतिमा जितनी भव्य लगती है, इंजिनियरिंग का भी यह अद्वितीय उदाहरण है। 182 मीटर ऊंचाई का मतलब कितना होता है? यह जानने के लिए ऐसा समझिए कि अगर किसी व्यक्ति की ऊंचाई 6 फुट है तो यह विशाल प्रतिमा उससे 100 गुनी ऊंची है। दरअसल, प्रतिमा अपने आप में 157 मीटर ऊंची है और मूर्तितल के साथ ऊंचाई बढ़कर 182 मीटर हो जाती है। नर्मदा के मध्य में इस मूर्ति का निर्माण कुछ इस तरह से किया गया है कि यह 180 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं को भी आसानी से झेल सकती है। आमतौर पर 6 की तीव्रता का भूंकप खतरनाक होता है। इसमें जानमाल का भी नुकसान हो सकता है। पिछले साल इंडोनेशिया और मेक्सिको में 6.5 की तीव्रता के भूकंप आए थे, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। हालांकि इस प्रतिमा की खासियत यह है कि 10 किमी की गहराई में 6.5 की तीव्रता के भूकंप को यह आसानी से झेल सकती है। 12 किमी की दूरी में कहीं भी भूकंप आया, इस पर कोई असर नहीं होगा।

More from my site

Share this story