अटल साहित्य साधना केंद्र मथुरा द्वारा श्रीमती नीरज अग्रवाल को “विद्यावाचस्पति सारस्वत सम्मान”

 

अटल साहित्य साधना केंद्र मथुरा द्वारा श्रीमती नीरज अग्रवाल को “विद्यावाचस्पति सारस्वत सम्मान”

अटल साहित्य साधना केंद्र मथुरा द्वारा श्रीमती नीरज अग्रवाल को “विद्यावाचस्पति सारस्वत सम्मान”

मथुरा। विनोद निराश। हिंदी साहित्य संगम के 32वां स्थापना दिवस समारोह, अटल साहित्य साधना केंद्र द्वारा मथुरा की पॉवन नगरी में एक भव्य आयोजन आयोजित किया गया ,जिसमे देश विभिन्न प्रांतो से पधारे  महान कवियों,शायरों , लेखकों एवं गणमान्ययो  को सम्मानित किया गया। इसी क्रम मे श्रीमती नीरज अग्रवाल को  “विद्यावाचस्पति सारस्वत सम्मान” (डी लिट् की मानद उपाधि) से गणमान्ययो की गरिमामयी उपस्थिति मे उक्त  उपाधि से विभूषित किया गया । इस सम्मान को पाने के बाद श्रीमती नीरज अग्रवाल ने स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया , क्योकि  श्रीमती नीरज अग्रवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा की यह अविस्मरणीय पल मेरे जीवन के साहित्यक क्षेत्र की अमूल्य निधि है। उन्होंने हिंदी साहित्य संगम की प्रसंशा करते हुए उन सभी दोस्तों एवं संसथान से जुड़े लोगो का आभार वयक्त  किया , जो उनके जीवन मे हमेशा मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत  रहे।

Share this story