दीपा संजय दीप रंगोली साहित्य भूषण ‘सम्मान -2018’ हेतु चयनित

 

दीपा संजय दीप रंगोली साहित्य भूषण ‘सम्मान -2018’ हेतु चयनित

बरेली /उत्तर प्रदेश/= बरेली  की उदीयमान एवं ख्याति प्राप्त साहित्यकारा आ०दीपा संजय दीप जी को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की काव्य रंगोली साहित्यिक पत्रिका की ओर से ‘काव्य रंगोली साहित्य भूषण ‘सम्मान -2018′ हेतु चयनित किया गया।काव्य रंगोली साहित्यक पत्रिका की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार आ०दीपा संजय दीप जी को इनके हिंदी भाषा में साहित्यक एवं सामाजिक योगदान के लिये एक भव्य साहित्यक समारोह में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनको लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश’ के क्षेत्रीय विधायक बाला प्रसाद अवस्थी लखीमपुर खीरी के द्वारा प्रदान किया गया इस सम्मान समारोह में देश भर के लगभग 300 समाजसेवी एवं साहित्यकारों ने प्रति भाग किया प्रतिवर्ष आयोजन होने वाले इस सम्मान समारोह में पहली बार बरेली शहर से आ० दीपा संजय दीप जी को सम्मानित किया गया। आ० दीपा संजय दीप जी स्वर्गीय श्री राजकुमार गुप्ता जी की सुपुत्री एवं श्री संजय कुमार गुप्ता जी की पत्नी हैं।आपकी रचनाओं का प्रसारण आकाशवाणी पर भी होता रहा है। आप इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली नॉर्थ कि पूर्व प्रेसिडेंट भी रह चुकी हैं। आप तीन एकल संग्रह “बालदीप” भाग-1 भाग-2 एवं भाग-3 निकाल चुकी हैं। आपके तीन साझा संग्रह “रिश्तों के अंकुर” “पितृ विशेषांक” ,”काव्य पुंज” प्रकाशित हो चुके हैं एवं तीन साझा संग्रह “स्त्री एक सोच”, “वजम ए बहर” ,”उड़ान परिंदों की” शीघ्र ही प्रकाशित हो रहे हैं। आप कई विधाओं में सृजन करती हैं एवं अनेकानेक सम्मान भी प्राप्त कर चुकी हैं। आपके उज्ज्वल भविष्य की हम सभी कामना करते हैं।
Chat conversation end

Share this story