आज ही के दिन विश्व विजेता बना था भारत

 

आज ही के दिन विश्व विजेता बना था भारत

नई दिल्ली | 2011 में दो अप्रैल को ही भारत ने श्री लंका को हराकर दूसरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। (दो अप्रैल, 2011) भारतीय क्रिकेट में पड़ा 28 साल का ‘सूखा’ खत्म हुआ था। भारतीय टीम की इस शानदार जीत का गवाह मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम और वहां बैठे सभी लोग बने थे। फाइनल मैच की बात करें तो जहीर खान, गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी उसके हीरो रहे थे। जहीर ने गेंदबाजी तो धोनी और गंभीर ने बल्लेबाजी से फाइनल में जीत पक्की की थी। सीरीज की बात करें तो युवराज सिंह इसके हीरो थे। विराट कोहली ने इस इवेंट में ही अपने वनडे इंटरनैशनल करियर की पहली सेंचुरी लगाई थी। फाइनल मैच में धोनी का वह छक्का शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी भूल पाए। तब भारत को जीत के लिए 11 गेंदों पर 4 रन चाहिए थे, तब धोनी ने सिक्स लगाकार कप को भारत के नाम कर दिया था।

Share this story