बाल विवाह से बचकर भागी लड़की, बोर्ड परीक्षा में लाई 90% नंबर

 

बाल विवाह से बचकर भागी लड़की, बोर्ड परीक्षा में लाई 90% नंबर

मैसूर | कर्नाटक के मैसूर में बाल विवाह से बचने के लिए अपना घर छोड़कर भागी एक लड़की हाल ही में प्री यूनिवर्सिटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया, अब उसी लड़की ने परीक्षा में 90 पर्सेंट नंबर हासिल किए हैं। चिक्काबल्लापुरा जिले के कोत्तुरु गांव की रेखा वी 18 साल की हैं और आईएएस अधिकारी बनना उनका सपना है। जानकारी के मुताबिक, दो साल पहले रेखा ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 74 पर्सेंट नंबर हासिल किए थे। घरों में नौकरानी का काम करने वाली उनकी मां ने रेखा पर दबाव बनाना शुरू किया था कि वह शादी कर लें। रेखा ने इसका विरोध किया और घर छोड़कर अपनी एक दोस्त के साथ बेंगलुरु आ गईं। बेंगलुरु में बिना समय गंवाए उन्होंने एक कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर जॉइन कर लिया। कंप्यूटर कोर्स से संतुष्ट ना होने के बाद रेखा ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर कॉल करके अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए मदद मांगी। बाद में बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने उनकी मदद की और उन्हें स्पर्श ट्र्स्ट में रहने की व्यवस्था की। उन्होंने नेहामांगला स्थित सरकारी प्री यूनिवर्सिटी स्कूल में रेखा का ऐडमिशन भी कराया। हाल ही में आए रिजल्ट में रेखा को 600 में से 542 नंबर मिले हैं। इतिहास विषय में उन्हें 100 में से 100 नंबर मिले हैं। अब वह इतिहास, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र में बीए करना चाहती हैं। स्पर्श ट्र्स्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आर गोपीनाथ कहते हैं, ‘रेखा अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित थी। बाल कल्याण समिति की टीम ने उसकी मदद की थी। हमें उसकी सफलता पर गर्व है।’

Share this story