पर्यटक कर रहे पिकनिक स्पाटों की ओर रुख

 

पर्यटक कर रहे पिकनिक स्पाटों की ओर रुख

देहरादून | राजधानी देहरादून के पास बसा लच्छीवाला, सहस्त्रधारा व रौबर्स केव पिकनिक स्पॉट इन दिनों पर्यटकों की आमद से गुलजार है। प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज सहस्त्रधारा और लच्छीवाला पर्यटन स्थल देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी अलग पहचान रखता है। जिसके कारण दूर-दूर से पर्यटक यहां गर्मी से निजात पाने के लिए पहुंच रहे हैं। लच्छीवाला पर्यटन स्थल का संचालन वन विभाग करता है। यह स्थान प्राकृतिक सौंदर्य और स्वच्छ पानी के लिए जाना जाता है। राजधानी में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे पर्यटक सहस्त्रधारा, लच्छीवाला पर्यटन स्थल की ओर रुख कर रहे हैं। वीकेंड और छुट्टी के दिन भारी संख्या में इन पर्यटक स्थलों में पहुंचते हैं। लच्छीवाला में नहाने के लिए तालाबों के आलावा बच्चों के लिए झूले और बोट की भी व्यवस्था है। साफ सफाई से लेकर पूरे क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी किया गया है। बच्चों के लिए झूलों की व्यवस्था की गई है और साथ ही बच्चे इस बार पानी में बोट का आनंद भी उठा रहे हैं। सहस्त्रधारा में नदी के अलावा स्वीमिंग पुल आदि की भी व्यवस्था है। यहां हर रोज दिन भर पर्यटकों का तांता लग रहा है। इन दिनों लोग गुच्चु पानी, रौबर्स केव व बीजापुर डाम में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहंुच रहे हैं।

Share this story