सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने टेनिस डबल्स खिताब जीता

 

सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने टेनिस डबल्स खिताब जीता

देहरादून। 5 वें इंटर स्कूल इंविटेशनल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजित 26, 27 और 28 अप्रैल 2019 को सेलाकुई इंटरनेशल स्कूल में किया गया, जिसमें सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल सहित बारह स्कूलों ने इस टूनामेंट में प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट को चार श्रेणियां में आयोजित किया गया, एकल लड़के, एकल लड़कियां, डबल्स लड़के और डबल्स लड़कियां। टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन प्रारूप में आयोजित किया गया था। सेमी फाइनल सिंगल बॉयज कैटेगरी में, पैरागॉन स्कूल ने द दून स्कूल को हराया और मिलेनियम स्कूल ने एमएनएसएस राय ने जीता, दोनों ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की। सेमीफाइनल में गर्ल्स सिंगल कैटेगरी शेरवुड कॉलेज और पाथवे अरावली ने फाइनल में अपनी जगह बनायी। सेमीफाइनल में, डबल्स बॉयज वर्ग, द दून स्कूल ने कासिगा को हराया, जबकि सेलेकुई ने एमएनएसएस राय को फाइनल में हराकर जीत हासिल की। गर्ल्स डबल्स, सेमीफाइनल में पाथवे अरावली और एमएनएसएस राय ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। टूर्नामेंट का फाइनल राउंड 28 अप्रैल, रविवार को आयोजित किया गया। एकल श्रेणी के लड़कों के विजेता मिलेनियम स्कूल से राहुल कुमार थे जबकि एकल श्रेणी की लड़कियों के विजेता पाथवे अरावली से जिया कथूरिया थी। डबल्स श्रेणी ब्वॉयज में, सेलेकुई इंटरनेशनल स्कूल के ध्रुव बनर्जी और क्षितिज कौशिक ने दून स्कूल के आराध्या और अर्चित से गेम जीते। एमएनएसएस राय से अंजलि और रीना ने पाथवे अरावली के वंशिका और नंदिनी के खिलाफ जीत हासिल की। पूरी प्रतिभागीता भीषणगर्मी के बाबजूद भी सफल आयोजित रहा।

Share this story