पेड़ काटने के मुद्दे पर प्रशासन और पर्यावरण प्रेमी आमने-सामने

 

पेड़ काटने के मुद्दे पर प्रशासन और पर्यावरण प्रेमी आमने-सामने

मुम्बई | प्रशासन और पर्यावरण प्रेमी मुंबई की आरे कॉलोनी में पेड़ काटने के मुद्दे पर आमने-सामने हैं। जानकारी हो कि बॉम्बे हाई कोर्ट के आरे से जुड़ी याचिकाओं को खारिज करने के बाद शुक्रवार रात से ही पेड़ काटने का काम शुरू हो गया। सैकड़ों लोग कटाई के विडियो वायरल को देखने पर इसे रोकने पहुंच गए जिसके बाद से वहां जबरदस्त विरोध प्रदर्शन जारी है। हालत यह है कि कई किलोमीटर पहले ही लोगों के अंदर घुसने पर रोक लगा दी गई है और धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं पुलिस से प्रदर्शनकारियों की झड़प के बाद कई लोग हिरासत में लिए गए हैं और 29 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। जानकारी हो कि मेट्रो कार शेड के लिए बीएमसी ने आरे के करीब 2700 पेड़ों की कटाई को हरी झंडी दी थी जिसके खिलाफ अलग-अलग याचिकाएं कोर्ट में दायर की गई थीं। यद्दपि, बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह कहकर याचिकाओं को खारिज कर दिया कि मामला पहले की सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के सामने लंबित है, इसलिए हाई कोर्ट इसमें फैसला नहीं दे सकता। इधर कोर्ट ने यह फैसला दिया और उधर अधिकारियों ने आरी उठी ली।

Share this story