पीएम मोदी ने 107 फीट रावण के पुतले का दहन किया

 

पीएम मोदी ने 107 फीट रावण के पुतले का दहन किया

 देहली ./ अधर्म पर धर्म एवं असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयदशमी का पावन पर्व सम्पूर्ण भारतवर्ष में बड़ी धूमधाम व उल्लास के साथ संपन्न हूआ इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दिल्ली के द्वारका में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी ने यहां पर 107 फीट के रावण के पुतले का दहन किया। प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा मौजूद रहे। रावण दहन से पहले पीएम मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जय श्रीराम से की। उन्होंने कहा कि शायद ही 365 दिन में कोई एक दिन हो जहां भारत में कोई उत्सव ना मनाया जाता हो। उत्सव हमें जोड़ते हैं और उमंग भरते हैं. ये हमारे रगों में धड़कता है

खबरे और भी………………..

 रुड़की, उत्तराखण्ड की छवि कैथ ने देश की बेटियों के लिए मिसाल कायम की है। छवि का चयन लोको पायलट के लिए हुआ है। अब वह ट्रेन चलाएंगी। छवि रुड़की क्षेत्र की अकेली ऐसी लड़की है, जिसका चयन लोको पायलट के रूप में  हुआ है ।लोको पायलट के लिये 70 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 65 हजार परीक्षार्थियों ही सफल हो पाये थे । छवि के पिता अनिल कैंथ रुड़की स्थित लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। छवि कैथ ने अपनी इस कामयाबी से न केवल परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि शहर व समाज की अन्य बेटियों के लिए भी मिसाल कायम की है।

Share this story