भारतीय वायुसेना को मिला फ्रांस से पहला फाइटर प्लेन (राफेल)

 

भारतीय वायुसेना को मिला फ्रांस से पहला फाइटर प्लेन (राफेल)

देहरादून। उत्कर्षएक्सप्रेसडॉटकॉम। विनोद निराश। भारतीय वायुसेना को फ्रांस से पहला फाइटर प्लेन (राफेल) मिल गया है। जिसे लेने के लिए भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह खुद फ्रांस गए। रक्षा मंत्री ने राफेल की फैक्ट्री में पहुंचकर इस फाइटर प्लने को रिसीव किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वयं फ्रांस की वायुसेना के फाइटर प्लेन में सवार होकर राफेल की फैक्ट्री में पहुंचे। उन्होंने यहां फैक्ट्री का जायजा लिया। इसके बाद फ्रांस ने औपचारिक रूप से भारत को पहला राफेल सौंप दिया । राफेल प्राप्त करने के बाद राजनाथ सिंह ने इस फाइटर प्लेन का शस्त्र पूजा किया । उन्होनें  नारियल व फूल की मदद से राफेल की पूजा की । सर्वप्रथम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल के ऊपर अपने हाथ से ॐ लिखा। फिर उसके ऊपर नारियल रखा। पूजा-अर्चना की। बाद में उन्होंने राफेल के अगले टायर के सामने नींबू रखे ताकि बर्री नज़र न लगे। इसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पायलट की वर्दी में राफेल की पहली उड़ान भरी । राफेल के आने के बाद भारत की वायु सेना की ताकत में कई गुना इज़ाफ़ा हो जायेगा , और भारतीय वायुसेना विश्व की ताकतवर सेना में शामिल हो जायेगी ।

Share this story