चमोली की जिलाधिकारी ने बच्चों संग बैठकर मिड डे मील का भोजन किया

 

चमोली की जिलाधिकारी ने बच्चों संग बैठकर मिड डे मील का भोजन किया

चमोली / उत्तराखंड के जनपद चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया बुधवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय और मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र देवर खडोरा के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचीं। उन्होंने वहाँ बच्चों संग बैठकर मिड डे मील का भोजन किया। जिलाधिकारी को बच्चों संग खाना खाते देख हर कोई हैरान रह गया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मिड डे मील का भोजन खाकर भोजन की गुणवत्ता भी जांची। उन्होंने भोजन माता को बच्चों के भोजन में मिर्च कम रखने, सुरक्षित और पौष्टिक भोजन देने की बात कही। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कागज की विभिन्न आकृतियां व खेलों के माध्यम से बच्चों को व्यावहारिक शिक्षा देने को कहा। कहा कि हिंदी के अलावा अंग्रेजी में भी बच्चों को उनके आसपास की वस्तुओं की जानकारियां दी जाए। प्राथमिक विद्यालय देवर खडोरा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्कूल में वाटर फिल्टर व फर्स पर टायल्स लगाने के लिए बीईओ को आंगणन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर खंड शिक्षाधिकारी दर्शन लाल टम्टा, जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर राधिका लोहिनी, सहायिका यशोदा देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सत्येश्वरी देवी आदि मौजूद थे।

Share this story