कल्याणकारी रामलीला का आयोजन

 

कल्याणकारी रामलीला का आयोजन

उत्कर्षएक्सप्रेसडॉटकॉम। देहरादून। देवभूमि रामलीला एवं लोक कला समिति (रजि०), देहरादून एक सामाजिक एवं धार्मिक संस्था है जो वर्ष भर कई सामाजिक कार्यों के साथ ही धार्मिक कार्यों का भी आयोजन करती रहती है। इस वर्ष भी देवभूमि रामलीला एवं लोक कला समिति की ओर से श्रीराम लीला का मंचन किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष रेवाधर ईष्टवाल ने इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उनके अनुसार लक्ष्मीपुरम लोअर तुनवाला में सोमवार, १४ अक्टूबर २०१९ से श्रीरामलीला के मंचन का शुभारम्भ होगा। रामलीला मंचन की शुरुआत विष्णुलीला व रामजन्म की लीलाओं के साथ होगी। सोमवार १४ अक्टूबर, प्रथम दिन – विष्णुलीला से रामजन्म तक, मंगलवार १५ अक्टूबर, द्वितीव दिन – सीता जन्म से गौरी पूजन तक का मंचन किया जायेगा। बुधवार २३ अक्टूबर २०१९ को रावण – वध के उपरान्त राम राज्याभिषेक के मंचन ही रामलीला का समापन होगा।मर्यादा पुरोषत्तम भगवान श्रीरामचन्द्र जी की कल्याणकारी संगीतमय रामलीला का आयोजन सोमवार, १४ अक्टूबर २०१९ से बृहस्पतिवार २४ अक्टूबर २०१९ तक “लक्ष्मी गार्डन (वैडिंग प्वाइंट)”, लक्ष्मीपुरम, लोअर तुनवाला, देहरादून में प्रतिदिन सायं ८ (आठ) बजे से बड़ी धूमधाम से किया जायेगा। कार्यक्रम सभी जन सपरिवार, ईष्टमित्रों के साथ पहुँचकर मर्यादा पुरोषत्तम भगवान श्रीरामचन्द्र जी का आशिर्वाद प्राप्त करें।

Share this story