त्योहारी सीजन के मद्देनजर चालकों व परिचालकों को नकद राशि दी जाएगी

 

त्योहारी सीजन के मद्देनजर  चालकों व परिचालकों को नकद राशि दी जाएगी

उत्कर्षएक्सप्रेसडॉटकॉम। दीपावली पर त्योहारी सीजन के मद्देनजर यात्रा मार्गों पर बसों में तय किमी पूरे करने पर रोडवेज चालकों व परिचालकों को निगम की तरफ से नकद राशि उपहार में दी जाएगी। दीपावली के दिन बसों पर डयूटी देने वाले कार्मिकों को अलग से प्रोत्साहन राशि मिलेगी। दीपावली पर बड़ी संख्या में रोडवेज चालक व परिचालक छुट्टी पर रहते हैं। कईं दफा चालक व परिचालक एक-एक हफ्ते तक भी डयूटी पर नहीं आते। ऐसे में रोडवेज द्वारा अपने कर्मियों को डयूटी पर लाने व बसों के सुचारु संचालन के लिए प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया गया है।प्रोत्साहन राशि की योजना 24 अक्टूबर से चार नवंबर तक कुल 11 दिन लागू मानी जाएगी। महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि मैदानी मार्गों पर चालक व परिचालक को इन 10 दिनों में कुल 2420 किमी की डयूटी देनी होगी। इसके अलावा पर्वतीय व मैदानी मिश्रित मार्ग पर यह सीमा 2000 किमी होगी, जबकि पर्वतीय मार्ग पर 1800 किमी। निर्धारित किमी पूरे करने पर चालक व परिचालक को एक हजार रुपये की राशि प्रोत्साहन के रूप में मिलेगी। शर्त में एक दिन की छुट्टी मान्य होगी। इसके अतिरिक्त 11 दिन लगातार डयूटी करने पर अलग शर्तें हैं। इन 11 दिन की डयूटी पर मैदानी मार्ग पर 2662 किमी की सीमा पूरी करने व मिश्रित मार्ग पर 2200 किमी जबकि पर्वतीय मार्ग पर 1980 किमी पूरे करने पर 1100 रुपये प्रत्येक चालक व परिचालक को दिए जाएंगे। इसमें शर्त रखी गई है कि 11 दिन में एक भी छुट्टी नहीं ली जाएगी। दीपावली के दिन डयूटी करने पर सौ रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। ये योजना कार्यशाला, तकनीकी व लिपिकों आदि के लिए भी है। दस दिन डयूटी करने पर 750 रुपये मिलेंगे। बाह्य स्त्रोत कर्मी को 10 दिन डयूटी पर 500 रुपये मिलेंगे। महाप्रबंधक के अनुसार यदि 11 दिन की लगातार डयूटी में किसी नियमित कर्मी का साप्ताहिक अवकाश पड़ता है तो योजना पूरी होने के बाद उसे यह अवकाश दिया जाएगा। रोडवेज की नई बसों की फिटनेस की प्रक्रिया शुरू हो गई। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार परिवहन विभाग के आशारोड़ी चेकपोस्ट पर बसों की फिटनेस कराई जा रही है। अब इन बसों का पंजीकरण शुरू हो जाएगा। नंबर मिलते ही बसों को रूटों पर भेजा जाएगा।

 

Share this story