“मोबाइल का नशा”== डा.अंजु लता सिंह

 

“मोबाइल का नशा”== डा.अंजु लता सिंह

मोबाइल का नशा है ऐसा जीना है दुश्वार…
शैशव पर अत्याचार है ये तो बदल गया संसार,
गुल्ली-डंडा,कंचे,कैरम सबका बंटाधार,
अपनों से सब दूर हो गए सिमट गया संसार ,
ऑनलाइन रूठे हैं अब तो ऑनलाइन इकरार ,
मोबाइल का नशा है ऐसा जीना है दुश्वार…
शैशव पर… खत लिखना तो खतम हुआ है,
आना जाना भरम हुआ है,
मिलने जुलने का वक्त नहीं है,
करते मिथ्या प्यार ,
मोबाइल का नशा है ऐसा जीना है दुश्वार…
शैशव पर…
सुबह शाम हाथों में रहता ,
अपने सुख दुःख उससे कहता,
हुआ मशीनी अब तो बालक खाता, है फटकार ,
बनकर रोबोट सा वैज्ञानिक करता, चमत्कार
मोबाइल का नशा है ऐसा … जीना है दुश्वार…
शैशव पर…
अपना भी अब हुआ पराया,
बच्चों पर आया का साया,
डैडमाॅम के आगे सिसके बचपन बारम्बार बना बनाया,
खेल है बिगड़ा हो गया बंटाधार ,
मोबाइल का नशा है ऐसा जीना है दुश्वार…
शैशव पर…
,,,,,,,,, डा.अंजु लता सिंह नई दिल्ली

 

Chat conversation end

Share this story