स्वास्थ विभाग ने आउटरीच हेल्थ कैम्प लगाया

 

स्वास्थ विभाग ने आउटरीच हेल्थ कैम्प लगाया

utkarshexpress.com । एटा। Raju Upadhyay/ एनयूएचएम के संयोजन में नगरीय पीएचसी मंडी समिति ने  शिवगंज में आयोजन किया। जरूरतमंद मरीजो को मिली निशुल्क दवाए नगरीय स्वस्थ केंद्र मंडी समिति की ओर से आउटरीच हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें शहरी क्षेत्र के पिछड़े इलाके में जनता के स्वास्थ की पड़ताल की । यह आयोजन वार्ड संख्या 17 के शिवगंज में इलाके में किया गया । इस अवसर पर एनयूएचएम की अर्बन हेल्थ कॉर्डिनेटर खुशनुमा ने बताया कैम्प का उदघाटन स्थानीय सभासद वीरेंद्र गुप्ता ने किया। इस अवसर पर ने हैल्थ कैम्प मुहैय्या कराई गई सुविधाओ दी गई ब्लड प्रेशर शुगर की जांच, एचआईवी जांच टीबी की जांच की गई बताया गया है एक स्थानीय मरीज को एचआईवी पोजेटिव पाया गया हैं ओपीडी चिकित्सा बाल रोग विशेषज्ञ डा स्वतंत्र शर्मा के द्वारा उपलब्ध कराई गई।।एनयूएचएम की कोर्डिनेटर खुशनुमा ने बताया यहां आज जांच उपचार एवम निशुल्क दवाओं की उपलब्धता रखी गई है ताकि इस इलाके के मरीजो का आसानी से उपचार मिल सके । इस अवसर पर विभागीय जांच टीमें मौजूद रही।

Share this story