देहरादून से वाया लखनऊ रामनगरी अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू

 

देहरादून से वाया लखनऊ रामनगरी अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू

उत्कर्षएक्सप्रेसडॉटकॉम।लखनऊ/देहरादून।विनोद निराश। अदालत द्वारा राम जन्म भूमि विवाद के निस्तारण के बाद , राम मंदिर निर्माण की सभी अटकलों पर विराम लगने के उपरांत उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने भी एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। परिवहन निगम ने राम नगरी अयोध्या के लिए देहरादून से सीधी बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया। देहरादून से अयोध्या का किराया 1052 रूपए होगा। ये बस लखनऊ केसरबाग बस स्टैंड से सीतापुर – शाहजहांपुर – बरेली – रामपुर – मुरादाबाद – नजीबाबाद – हरिद्वार होते हुए देहरादून पहुंचेगी। बस देहरादून पहुँचने के बाद इसी मार्ग से वापस अयोध्या जायेगी। ये बस देहरादून से अयोध्या के लिए सुबहो 11 बजे प्रस्थान करेगी और अयोध्या अगले दिन सुबह लगभग 4 बजे पहंचेगी। बस का ट्रायल हो चुका। आज सोमवार से विधिवत रूप से बस का शुभारम्भ हो जायेगा। जब से उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ पहली बार देहरादून – अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू हुई जो विभाग की तो उपलब्धि है ही, साथ थी दूनवासिओं में इस बात को लेकर ख़ुशी की लहर भी है कि रामनगरी के लिए देहरादून वासियों को अयोध्या जाना आसान होगा।

Share this story