मंदी, बेरोजगारी, महंगाई को लेकर धरना-प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

 

मंदी, बेरोजगारी, महंगाई को लेकर धरना-प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

utkarshexpress.com | देहरादून | देश में छाई आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, महंगाई, गिरती विकास दर, बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेषभर के सभी जिला एवं शहर मुख्यालयों में विशाल धरना- प्रदर्शन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि गढ़वाल मण्डल में होने वाले कार्यक्रमो में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिहार कांग्रेस कमेटी अनिल शर्मा एवं प्रदेष सहप्रभारी एवं अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के सचिव राजेष धर्माणी प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत दिनांक 2 दिसम्बर, 2019 को अनिल षर्मा टीएचडीसी को निजी हाथों में सौंपने के विरोध में उत्तराखण्ड प्रदेष कांग्रेस कमेटी द्वारा नई टिहरी में आयोजित विषाल प्रदर्शन में प्रतिभाग करेंगे। 3 दिसम्बर को उत्तरकाशी, दिनांक 4 दिसम्बर, को रूद्रप्रयाग में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा दिनांक 5 दिसम्बर, 2019 को गोपेष्वर, दिनांक 6 दिसम्बर, 2019 को पौडी, दिनांक 7 दिसम्बरको हरिद्वार एवं रूड़की तथा 8 एवं 9 दिसम्बर को देहरादून जिले के ऋशिकेश, विकासनगर में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। विजय सारस्वत ने यह भी बताया कि इसी कार्यक्रम के तहत प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह 11 दिसम्बर को 11ः00 बजे हल्द्वानी में कुमाऊं मण्डल के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी 2017, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, एआईसीसीध्पीसीसी सदस्य, जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, फ्रन्टल, विभाग एवं प्रकोश्ठों के प्रदेश अध्यक्षगणों  की बैठक में प्रतिभाग करने के उपरान्त दिनांक 12 दिसम्बर, 2019 को रूद्रपुर एवं काशीपुर में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। विजय सारस्वत ने बताया कि दिनांक 14 दिसम्बर, 2019 को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भारत बचाओ रैली में कांग्रेस कार्यकर्ता उत्तराखण्ड प्रदेश से प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में प्रतिभाग करेंगे।

Share this story