हरदोई जनपद पुलिस ने बखूबी निभाई अपनी ज़िम्मेदारी

 

हरदोई जनपद पुलिस ने बखूबी निभाई अपनी ज़िम्मेदारी

 

उत्कर्षएक्सप्रेसडॉटकॉम। हरदोई (उत्तर प्रदेश)। विनोद निराश। दिल्ली के निर्भया काण्ड के बाद अब हैदराबाद में पशु चिकित्सक के सात हुई वीभत्स घटना के बाद एक बार फिर पूरे देश में भूचाल ला दिया। पूरे देश में घटना की निंदा के साथ-साथ धरने, प्रदर्शनो का दौर जारी है। कही दोबारा ऐसी घटनए घटित न हो देश भर में पुलिस की रात्रि गस्त बढ़ा दी गई। पुलिस भी सतर्कता से अपने कर्त्तव्यों को अंजाम दे रही है। महिला सुरक्षा एवं पुलिस के कर्त्वय का एक ताज़ा तरीन उदहारण उत्तरप्रदेश के हरदोई जनपद में देखने को मिला। जब सर्दी की भीषण अंधेरी रात में हरदोई की सड़क पर एक लड़की अकेले पैदल जाती हुई मिली तो रात के 11:00 बजे थे। एसपी हरदोई आलोक प्रियदर्शी रात्रि भ्रमण पर एक लड़की को अकेली सुनसान जगह पर पैदल जाती हुई देखकर तत्काल अपनी गाड़ी रुकवा कर नीचे उतरे, पुलिस ने उसे अकेले इतनी रात सुनसान सड़क पर घूमने का कारण पूछा। पूछताछ के बाद लड़की ने पुलिस को बताया कि वह शहर के एक होटल में काम करती है और ड्यूटी छोड़ कर पैदल अपने घर जा रही है। इतना सुनते ही एसपी आलोक प्रियदर्शी तत्पश्चात सतर्क पुलिस की तरह उस लड़की के साथ मय फोर्स पैदल चलकर उक्त होटल में गए व होटल प्रबंधन से कड़ी नाराजगी व्यक्त की और फटकार लगाते हुए पूछा कि अगर इस लड़की के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसके ज़िम्मेदार आप ही होंगे तो फिर आपने इसे इतनी रात अकेले कैसे जाने दिया। साथ ही कड़े शब्दों में एसपी हरदोई आलोक प्रियदर्शी ने ये भी कहा कि रात्रि में आपका जो भी महिला स्टाफ घर जाएगा उसके लिए आपको गाड़ी व समुचित सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इस दायित्व के साथ आप उन्हें अपने निजी वाहन से उनके घर तक छुडवायेंगे। चेतावनी दी कि आगे से ऐसी लापरवाही पाई गई तो होटल प्रबंधन के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पर होटल प्रबंधन ने सभी महिला स्टाफ को उनके घर तक छोड़ने की ज़िम्मेदारी ली।

Share this story