ह्यूमन राइट्स एन्ड आरटीआई एसोसिएशन का बैन पोर्न साइट्स के तहत हस्ताक्षर अभियान

 

ह्यूमन राइट्स एन्ड आरटीआई एसोसिएशन का बैन पोर्न साइट्स के तहत हस्ताक्षर अभियान

utkarshexpress.com / dehradun (विकासनगर)  | विकासनगर में ह्यूमन राइट्स एन्ड आरटीआई एसोसिएशन ने आज आशाराम वैदिक इंटर कॉलेज के सहयोग से विद्यालय प्रांगण में कम्पलीट बैन पोर्न साइट्स अभियान के तहत सिग्नेचर कैम्पेन का आयोजन किया । जिसके तहत बढ़ते बलात्कार को रोकने के लिए एक बड़ा बैनर हस्ताक्षरित करा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जा रहा है जिसमे देश के अंदर पोर्न साइट्स पर पूर्ण प्रतिबन्ध की मांग की गयी है । एसोसिएशन महासचिव भास्कर चुग एवं अध्यक्ष अरविन्द शर्मा ने कहा कि बलात्कार की पाशविक घटनाओं का मुख्य कारण अश्लील/पोर्न साइट्स का बेलगाम होना है, इनमें दिखाए जाने वाले दृश्य दर्शक के मन में स्त्री को मात्र एक भोग की वस्तु के रूप में प्रस्तुत करते हैँ, जिसके साथ किसी भी प्रकार का दुष्कर्म किया जा सकता है. दिखाया जाता है कि उसके न कोई जज्बात होते हैं और न ही उसको दर्द होता है | हम पोर्न साइट्स पर पूर्ण प्रतिबन्ध की मांग करते हैं और हम बलात्कार के दोषी के लिए कड़ी सज़ा जैसी मांग भी करते हैँ | इस अभियान को हमारी संस्था सफलता पूर्वक तीन राज्यों के चुनिंदा शहरों में चला चुकी है | ए आर वी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल नेगी ने कहा कि इन्ही साइट्स की वजह से महिलाओ को भोग की वस्तु समझा जा रहा है और इसी वजह से लगातार रेप की घटनाओं में इजाफा हो रहा है , अगर ये साइट्स बन्द हो जाये तो काफी हद तक रेप की घटनाओं में कमी आ सकती है । विभिन्न माo न्यायालय तक इन पर लगाम कस चुके हैं. सिग्नेचर अभियान में आम नागरिकों सहित स्कूल के छात्र छात्राओं ने व अध्यापको ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

 

Share this story