गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, पूरे गांव में दहशत व्याप्त

 

गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, पूरे गांव में दहशत व्याप्त

utkarshexpress.com / रूद्रप्रयाग । रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड के पपडासू गांव की एक महिला को गुलदार ने निवाला बना लिया। शुक्रवार को 55 वर्षीय महिला घास लेने गई थी। वह देर शाम तक घर नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन देर रात तक भी उसका पता नहीं लगा। शनिवार की सुबह फिर से खोजबीन की गई तो महिला का अधखाया शव बरामद हुआ है। गुलदार के हमले की एक माह में यह तीसरी घटना है। बीते 06 और 08 नवंबर को गुलदार द्वारा जखोली ब्लॉक के सतनी और बांसी गांव में दो लोगों को निवाला बनाया गया था। जिससे पूरे गांव में दहशत व्याप्त है। लोगों वन विभाग ने सुरक्षा की गुहार लगा रहे है। इस मामले में वन विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही न किए जाने से लोगों मे रोष भी देखने को मिल रहा है।

खबरे और भी…………………….

वन विभाग की टीम पर खनन माफिया का हमला……..

utkarshexpress.com / कोटद्वार । लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में सुबह लगभग 3 बजे अवैध खनन कारोबारियों पर कार्रवाई करने पहुंची। वन विभाग की टीम ने झड़ाचैक के समीप एक ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने की कोशिश की, इस पर खनन माफिया ने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। जिसमें वन कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। रेंजर राम बिहारी शर्मा ने बताया कि टीम के लोग रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर रेंज ऑफिस लाना चाह रहे थे। लेकिन जैसे ही झंडाचैक के समीप वे पहुंचे, खनन माफिया ने उन्हें चारों ओर से घेर कर हमला बोल दिया। जिससे उन्हें अपनी जान बचाने के लिए पुलिस को फोन करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें खनन माफिया के चंगुल से छुड़ाया और रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को वन विभाग की टीम के साथ 7 रेंज ऑफिस लाए। वहीं रेंजर की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, पूरे गांव में दहशत व्याप्त

Share this story