गोवर्धन पूजा - सुनील गुप्ता

आओ करें मिलके गोवर्धन पूजन
श्रीकृष्ण की करें आरती वंदन !
और चढ़ाएं श्रीभोग प्रसादी छप्पन.....,
चलें करते श्रीगोवर्धनपर्वत को नमन !!1!!
करके आज इंद्रदेव का मानमर्दन
उठाया गिरिराज को कृष्ण ने इसी दिन !
दिखलाकर अपना वृहत दिव्य स्वरूप......,
बचा वृंदावनवासियों को लिया अपनी शरण !!2!!
सभी मनाएं रखकर पवित्र व्रत पावन
और करें अन्नकूट को श्रीप्रभु अर्पण !
फिर बाँटे मिलकर सभी में भोग प्रसादी.....,
और करते चलें सभी का अभिवादन!!3!!
करें आज गौ माता का भी पूजन
उन्हें खिलाएं फल प्रसादी और अन्न !
चलें बोलते शुद्ध भावों संग श्री के जयकारे....,
और करें गोवर्धनबाबा को नमन वंदन !!4!!
है इस पूजा का बड़ा ही महात्म्य
ये हमें प्रकृति की रक्षा करना सिखलाए !
बना गोबर साबुत अनाज से सुंदर श्रीप्रतीक.....,
चलें निभाएं सनातन धर्म की मान मर्यादाएं !!5!!
-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान