रक्तदान महादान - सुनील गुप्ता

 
pic

 ( 1 ) आओ 
संकल्प करें,
करेंगे 'रक्तदान', अवश्य जीवन में   !
ये चले बचाए, अमूल्य जिंदगियों को.....,
और इसकी महत्ता, समय रहते समझें !!
( 2 ) आओ 
करते चलें,
सवेच्छा से हम नियमित रक्तदान  !
और बनें औरों के लिए प्रेरणा के स्रोत..,
सदैव करते चलें जीवन में ये महादान !!
( 3 ) आओ 
जानें समझें,
रक्तदान से प्राप्त, लाभों को यहाँ पे  !
ये करे शरीर में लौह स्तर को नियंत्रित..,
और चले दिल के, दौरे से बचाए हमें  !!
- सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Share this story