धर्म संवाद में युवा रत्न सम्मान से सम्मानित हुए कलमकार चंदन विश्वास : कुमार संदीप

utkarshexpress.com मुजफ्फरपुर /बिहार। सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान द्वारा मालीघाट में धर्म संवाद का आयोजन संरक्षक विजय कुमार मिश्र के अध्यक्षता में किया गया अध्यक्षीय संबोधन में विजय कुमार मिश्र ने बताया कि धर्म मनुष्य को सुंदर इंसान बनाने का कार्य करता हैं। मुख्य अतिथि स्वीप आइकॉन अभ्युदय शरण ने कहा की प्राचीन समय से ही धर्म मनुष्य के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा हैं । डॉक्टर बसीर सिद्दीकी ने बताया कि हमे सभी धर्म का आदर करना चाहिए।
सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक लोक कलाकार सुनील कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर बिहार के युवा कलमकार चंदन विश्वास की पहली रचना का नाम "फेक लव, ट्रू फीलिंग्स" है जो अंग्रेजी भाषा में लिखी गई इस किताब में युवाओं की मासूम अनुभूतियों को बड़े करीने से सहेजा गया है। "फरेबी इश्क़ के सच्चे एहसास" यही है चंदन की पहली किताब। किताब लिखने में चंदन ने मुजफ्फरपुर शहर के चौक-चौराहों की देखी-अनदेखी कई अनुभूतियों को बखूबी उभारा है। इस किताब में चंदन ने दोस्तों की चुहलबाज़ी को भी समेटा है और कच्ची उम्र वाले सच्चे प्यार का अहसास भी कराया है। आपको इस किताब में मूलत: तीन दोस्तों की चुटपुट दास्तां मिल जाएगी। चंदन अपनी किताब में मुजफ्फरपुर के देवी मंदिर का दर्शन भी करा रहे हैं और मंदिर की देहरी पर मिलने वाले भेलपुरी का स्वाद भी दिला रहे हैं।
मासूम मोहब्बत की दास्तां समेटती इस किताब को गाज़ियाबाद के जिज्ञासा प्रकाशन ने प्रकाशित किया है। पाठकों की सहूलियत के लिए यह किताब फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी उपलब्ध है।
धर्म संवाद में कलमकार चंदन विश्वास को संस्थान के संरक्षक विजय कुमार मिश्र के हाथों अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर युवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था की संरक्षक कांता देवी, स्वीप आइकॉन अभ्युदय शरण,अनिल कुमार ठाकुर लोकगायक संजय कुमार यादव,ज्योति मिश्रा, डॉक्टर बसीर सिद्दीकी,सुनील कुमार मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन सरला श्रीवास युवा मंडल के संरक्षक भोला साह ने दिया।