चौपाईयाँ (जन्मदिन) - सुधीर श्रीवास्तव
Feb 10, 2025, 23:17 IST

प्रमुदित जीवन बहना जियो ।
सुधा कर्म का पावन पियो।
पल पल ही तेरा हो स्वर्णिम ।
मिटे हृदय से सारा ही तम।।
जन्म दिवस की खूब बधाई।
अतिशय पावन बेला आई।।
शुभता लेकर दिन यह आया।
पर्व भाव सा कुल में छाया।।
छोटी सी है प्यारी बहना ।
हम सबका निर्मल गहना ।।
जन्मदिन पर दूँ क्या तुझको।
समझ नहीं आता है मुझको।।
आज बहुत खुश मम्मी पापा।
सुभदा हर कोने में व्यापा।।
भैया भाभी का क्या कहना ।
बेटी जिसकी तू है गहना ।
जन्मदिवस अनुजा का आया।
हम सबका मन अति हर्षाया।।
हर दिन हर पल हो खुशहाली ।
जीवन में हो सत हरियाली ।।
नित नूतन मुस्कान बिखेरो।
नव संकल्प सदा हो तेरो।।
यही दुआ है सदा हमारी।
सौगातों से महके क्यारी।।
- सुधीर श्रीवास्तव, गोण्डा, उत्तर प्रदेश