डा. अजय किशोर प्रयागराज में "जैम" सम्मान से हुए सम्मानित

 
pic

Utkarshexpress.com बस्ती (उ. प्र) सुधीर श्रीवास्तव - मंडल के जाने-माने एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डा. अजय किशोर श्रीवास्तव को एक्यू थेरेपी के क्षेत्र में विशिष्ट, उल्लेखनीय कार्य हेतु एक्यूप्रेशर शोध, प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान प्रयागराज के २६वें राष्ट्रीय एवं द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में डा. एम. के. मैदानी, सीनियर रेडियोलॉजिस्ट डा. सुदेश मदानी, संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर जे.पी. अग्रवाल, निदेशक ए.के द्विवेदी राष्ट्रीय संयोजक सी.एस. गोयल ने मोमेंटो, प्रशस्ति प्रत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।
ज्ञातव्य है कि डा. अजय किशोर वर्ष एक्यूप्रेशर शोध, प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान में प्रोफेसर के रूप अपनी सेवाएं दे रहे हैं और नियमित सैकड़ों मरीजों का इलाज कर उन्हें रोग मुक्त करने की सतत साधना में रत हैं। जिनमें अनेक जटिल बीमारियों साइटिका, सर्वाइकल, गठिया, जोड़ों का दर्द, पक्षाघात, सीपी चाइल्ड, कार्पल टनल सिंड्रोम, न्यूरोलाजिकल डिसआर्डर आदि आदि शामिल हैं।
डा. अजय किशोर को सम्मानित किए जाने पर परिवार, शुभचिंतकों में हर्ष है। साथ चिकित्सा, पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े अनेक लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं।

Share this story