डॉ पूर्णिमा पांडेय पूर्णा "सरस्वती सम्मान" से हुई सम्मानित

 
pic

Utkarshexpress.com - विश्व हिंदी रचनाकार मंच द्वारा 'अटल बिहारी कवियत्री सम्मेलन एवम सम्मान समारोह हिंदी भवन महादेवी सभागार भोपाल मे प्रयागराज की वरिष्ठ कवियत्री एवं साहित्यकारा डॉ पूर्णिमा पांडेय पूर्णा को विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया और उनकी अनवरत सेवा हेतु "सरस्वती सम्मान" से सम्मानित किया गया। 
इसके पूर्व भी बहुमुखी प्रतिभा की धनी डॉ पूर्णिमा पाण्डेय "पूर्णा" को विभिन्न साहित्य सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। उक्त सम्मान मिलते ही साहित्य प्रेमियों और उनके परिवार जनों ने डॉ पूर्णा को बधाइयां एवम शुभकामनाये देते हुए खुशी व्यक्त की है।

Share this story