गीतिका - मधु शुक्ला
Jan 16, 2025, 22:59 IST

मकर राशि में जिस घड़ी, चलकर आये सूर्य,
शुभता लाये अत्यधिक, हमें लुभाये सूर्य।
स्नान, दान की रीति का, करते पालन लोग ,
देखे जब उत्साह जन , अति मुस्काये सूर्य।
धर्म सनातन से मिला , ज्योतिष को सम्मान,
उसके ही आधार पर, कार्य कराये सूर्य।
मंगल कार्यों के लिए, कहें वेद , विद्वान,
तब करिऐ उत्तर दिशा, में जब जाये सूर्य।।
रवि है इस संसार का , पोषक पालनहार,
माघ , पूस की ठंड में, हर हृद छाये सूर्य।
--- मधु शुक्ला, सतना, मध्यप्रदेश