प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के महासचिव का संस्कारधानी में आत्मीय स्वागत

 
pic

Utkarshexpress.com जबलपुर - हिंदी महाकुंभ 2025 में शामिल होने प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली व कवयित्री सीमा शर्मा 'मंजरी' मेरठ का दिनांक 28.01.2025 को जबलपुर संस्कारधानी आगमन हुआ।
दिल्ली से पधारे प्रदीप मिश्र अजनबी सारे देश में हिंदी की अलख जगा रहे हैं और हिंदी प्रचार प्रसार हेतु प्रेरणादायक कार्य कर रहे हैं।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के महासचिव प्रदीप मिश्र अजनबी का होटल जश्न रानी दुर्गावती संग्रहालय के पास जबलपुर की कवयित्री सिद्धेश्वरी सराफ ' शीलू ' व श्री संदेश महराज ने अनौपचारिक भेट की और उनका स्वागत किया।
इसी तारतम्य में प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली से मुलाकात करने कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा, गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी संस्थापक सशक्त हस्ताक्षर संस्था व कवयित्री कविता राय ने सौजन्य भेंट की। (हिंदी महाकुंभ में)

Share this story