ग़ज़ल - रीता गुलाटी

 
pic

यार कब समझा हमारी पीर को,
आज भूला है तू अपनी हीर को।

मत निहारो तुम मेरी तस्वीर को,
आज देखा ख्याब मे ताबीर को।

खूबसूरत शायरी को जो लिखा,
मोतियों सी देख लो तहरीर को।

काम मन से तुम कभी करते नही,
कोसते रहते हो तुम तकदीर को।

प्यार हमसे है किया तो मिल हमें,
तोड़ कर आ शर्म की जंजीर को।

भूल बैठे अब अदब करना भी सुत,
हक जताते बाप की जागीर को।

शायरी लिखते बड़ी कठिन वो,
हम न समझे शायरी अब मीर को।
- रीता गुलाटी ऋतंभरा, चंडीगढ़ 
 

Share this story