ग़ज़ल - रीता गुलाटी

 
pic

आँख मे अश्को को  मै लाने लगी,
याद  दिल मे आग भडकाने लगी। 

पास आयी थी खुशी पहले बहुत,
फिर मिलेंगे कहके वो जाने लगी।

बढ गया उसका अहम वो खास है,
दोस्ती आपस मे टकराने लगी।

जब बताई यार को उसकी अब कमी,
अब खता उसको समझ आने लगी।

जान कहता वो मुझे हर बार है,
आज सुनकर बात मुस्काने लगी।
- रीता गुलाटी ऋतंभरा, चंडीगढ़ 
 

Share this story