मैं तुमसे प्यार करता हूँ - अशोक यादव

 
pic

तुम्हारे दिल में रहता हूँ।
जानेमन तुम पे मरता हूँ।।
सनम तुम जान हो मेरी, 
मैं तुमसे प्यार करता हूँ।।

तेरे बिन रह नहीं सकता। 
जुदाई सह नहीं सकता।।
तुम हर पल साथ हो मेरे,
मैं तुझे भूल नहीं सकता।।

ये दुनिया मधुबन लगती है।
जीवन आनंदमय लगता है।।
तुम बहार हो बगिया की,
चहुँओर मनभावन लगता है।।

खुशी और प्रेरणा हो तुम।
सुख और चेतना हो तुम।।
मुझे सफलता दिलाती हो,
मेरी जीवन संगिनी हो तुम।।
- अशोक कुमार यादव, मुंगेली, छत्तीसगढ़
 

Share this story