कहानिका द्वारा शारदा सिन्हा की याद में अन्तर्राष्ट्रीय कवि सम्मलेन हुआ संपन्न
utkarshexpress.com बोकारो - कहानिका हिंदी पत्रिका अन्तर्राष्ट्रीय द्वारा आज शारदा सिन्हा की याद में कवि सम्मलेन सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.बिहार अध्याय द्वारा इसे संपन्न किया गया.जिसमें भारत के अलावे दुबई और फिजी से भी कवियों ने भाग लिया और कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया. बताते चलें कि इस कवि सम्मलेन में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन ठाकुर, विशिष्ट अतिथियों में मिंटू कुमार झा, साहित्यकार बेगूसराय, अजय गुप्ता अजेय, जलेसर, शिव कुमार सिंह, निजी सहायक सह युवा कवि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सभा अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार मांझी, हिंदी अधिकारी जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्व विद्यालय, नई दिल्ली, कविता राय, उप राज्य प्रभारी मध्य प्रदेश, बबिता कुमारी, बिहार राज्य प्रभारी अन्तर्राष्ट्रीय कवि प्रीतम कुमार झा, सुमन मेहरोत्रा, डॉ कस्तूरी , कृष्णा नन्द, जनार्दन भोजपुरी राज्य संदेश, वंदना श्रीवास्तव, निर्मला कर्ण, मधुमिता साहा, झारखण्ड, राम राय, नरेश वर्मन, वरिष्ठ कवि सुधीर, निशि, अमूल कुमार, पुष्पा कुमारी, अनिल कुमार, दिवाकर कुमार, शीला कुमारी सहित अन्य कवियों और कवयित्रियों ने भाग लिया. सबने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति द्वारा शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित की और अनुभव भी साझा किये.
कार्यक्रम में सरस्वती वंदना पूनम यादव, देवी गीत सह स्वागत भाषण प्रधान संपादक श्याम कुंवर भारती, मंच संचालन दुबई से जे. के. मिश्रा और कविता राय जबलपुर एमपी ने किया.फ़रवरी में अयोध्या में होने जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय कवि सम्मलेन की भी चर्चा हुई. सम्पूर्ण विश्व में पटल को फैलाने को लेकर भी बताया गया. सच में कहा गया है कि आपके कार्य हीं आपको अमर बनाते हैं, जिसकी मिसाल शारदा सिन्हा थीं. अंत में प्रीतम कुमार झा राज्य प्रभारी बिहार अध्याय के धन्यवाद ज्ञापन के बाद आयोजन की समाप्ति की घोषणा की गई।
- प्रीतम कुमार झा, राज्य प्रभारी, बिहार अध्याय कहानिका हिंदी पत्रिका