मोरवा के बहुचर्चित जय कृष्ण राय को जन सुराज पार्टी के द्वारा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोनीत
![pic](https://utkarshexpress.com/static/c1e/client/84522/uploaded/651e599ace2e367f4eab5908670a73a3.jpg)
utkarshexpress.com मोरवा (समस्तीपुर) - समस्तीपुर जिले के मोरवा के बहुचर्चित व ख्यातिप्राप्त सामाजिक संस्थान क्षत्रपति पटेल क्रांतिकारी विचार मंच, समस्तीपुर, बिहार के संस्थापक व जिलाध्यक्ष जय कृष्ण राय को सामाजिक क्षेत्रों में उनके अतुलनीय योगदान को देखते हुए एवं जन सुराज पार्टी में लंबे समय से पूर्णतया ईमानदारी पूर्वक सराहनीय कार्य करने हेतु जन सुराज राजनीतिक पार्टी व उनके समस्त मंत्रीमंडल के सर्वसम्मति से उन्हें जन सुराज पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य पद पर सोमवार को उनके आवास पर मनोनयन प्रमाण पत्र देकर मनोनीत किया है।
विदित हो कि जन सुराज पार्टी के बारे में क्षेत्र के बहुचर्चित समाजसेवी श्री जय कृष्ण राय ने संकल्प लेते हुए कहा, " शीर्ष नेतृत्व द्वारा मेरे ऊपर जताए गए पूर्ण विश्वास के अनुरूप मैं अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए पार्टी के दिशानिर्देशों व समस्त दायित्वों को पूरी निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का सतत् प्रयास करूँगा और भविष्य में किसी प्रकार से मेरे द्वारा ऐसे ग़लत क़दम नहीं उठाया जाएगा जिससे जन सुराज पार्टी व पार्टी के संस्थापक श्री प्रशांत किशोर जी का नाम धूमिल हो। "
मौके पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर, मंत्रीमंडल के सदस्य मनोज भारती, राज्य कार्य समितियों के द्वारा जय कृष्ण राय को आभार व्यक्त किया गया व उनके क्षेत्रों मंव अपार हर्षोल्लास के साथ गणमान्य लोगों के द्वारा शुभकामनाएँ भी मिली। मोरवा/समस्तीपुर- (प्रकाश कुमार राय- जिला ब्यूरो प्रमुख, समस्तीपुर, बिहार )