करवा चौथ - झरना माथुर 

 
pic

आओं सखी हम सब करवा चौथ मनाये,
सौभाग्य रहे सुहागन यही मनाये।

निर्जला व्रत रखकर गणेश को पूजे,
दीर्घायु हों शिव गौरा से यही मनाये।

सजे, करे श्रृंगार अपने पति के लिए,
रहे सदा प्रीत साजन की यही मनाये।

सासुमाँ को बायना दे पाव छूकर,
ले आशीर्वाद रहे प्रेम यही मनाये।

पिया को चंद्रमा संग छलनी से निहारे,
करे सदा यह त्योहार यही मनाये।
- झरना माथुर, देहरादून , उत्तराखंड
 

Share this story