मानव कल्याण मंच देवबंद द्वारा "नर सेवा नारायण सेवा" के सूत्र को किए साकार

utkarshexpress.com देवबंद (महताब आज़ाद) - मानव सेवा को समर्पित संस्था मानव कल्याण मंच देवबंद द्वारा "नर सेवा नारायण सेवा" के सूत्र को अपनाकर किये जा रहे सेवा कार्यों की कड़ी में आज श्री जैन कन्या हाई स्कूल देवबंद में 41 जरूरतमंद स्कूली बच्चों को जूते व जुराब वितरित किए गए। आज के कार्यक्रम में मानव कल्याण मंच महिला मंडल की कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता वर्मा ने अपने संबोधन में कहा की जरूरतमंद बच्चों की सेवा करना परम पुण्य कार्य हैl क्योंकि ये छात्राएं पढ़कर आगे भविष्य में डाक्टर, वकील, इंजीनियर, व्यवसायी बनेगी तथा मंच लगातार 29 वर्षों से सेवा कार्य कर रहा है तथा समाज के प्रत्येक वर्ग की सहायता भी अपने सदस्यों के सहयोग से कर रहा हैl
मानव कल्याण मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल ने कहा कि अपने लिए तो सभी इंसान जीते हैं लेकिन जो दूसरों के लिए जीता है उसे ही असल जिंदगी कहते हैंl जरूरतमंद लोगों की मदद करना तथा हर पल उनके साथ खड़े रहना इसी का नाम जिंदगी हैl जब कोई संस्था जरूरतमंद लोगों की मदद करने का बीड़ा उठाती है तो उससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता और गरीबों की दुआओं में जो असर होता है उसका कोई मोल नहीं होता और यह दुआएं कभी पैसों से नहीं खरीदी जा सकती l जरूरतमंदों की मदद निस्वार्थ भाव से की जानी चाहिए क्योंकि निस्वार्थ भाव से की गई सेवा का फल हमेशा मीठा होता है और यही पुनीत कार्य है हमसे जो कुछ भी बन पाता है हम निस्वार्थ भाव से निर्धन व असहाय लोगों की सेवा करते हैं l
मंच के अध्यक्ष सुशील कर्णवाल ने बताया कि मंच 1995 से लगातार निर्धनों व सामाजिक रूप से पिछड़े असहाय लोगों मदद कर रहा है l सेवा करने से आत्म संतुष्टि की अनुभूति होती है तथा हमारा उद्देश्य समाज के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक अपनी सेवा पहुंचाना हैl स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना जैन ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे जरूरतमंद बच्चों की मदद करना ही वास्तव में सच्ची सामाजिक व नर नारायण सेवा है तथा बताया कि मंच लगातार हमारे स्कूल के बच्चों की सेवा पिछले कई वर्षों कर रहा है l और में मानव कल्याण मंच का ह्रदय से आभार व्यक्त करती हूँ l
मानव कल्याण मंच महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्या श्रीमति अंजलि त्यागी ने मंच द्वारा किए जा रहे मासिक सेवा कार्यो की सराहना कीl महासचिव राजू सैनी ने मंच द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया तथा स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त कियाl आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरमीत बेदी, पूनम भटनागर, जुही जैन, शुभलेश शर्मा, राजीव शर्मा, बाबू चन्द्रप्रकाश गाबा, सुनील बंसल, अमन गोयल आदि उपस्थित रहे।