मातृभाषा - सुनील गुप्ता
Feb 22, 2025, 22:31 IST

( 1 ) मातृभाषा
हमारी अति सुंदर,
आओ इसका सम्मान करें !
और लिखें-पढ़ें निज भाषा में.....,
अपनी मातृभाषा का अहो गान करें !!
( 2 ) जननी
हमारी भारत भूमि,
भाषा हिंदी, इसकी बिंदी !
ये चार चाँद लगाए जीवन में....,
आओ करें प्रचारित मातृभाषा हिंदी !!
( 3 ) मातृभाषा
हमारी हिंदी देवनागरी,
है संस्कृत भाषा इसकी जननी !
हम जैसा बोलें, वैसा ही लिखें....,
ये बनी हमारी है पहचान, संस्कृति !!
( 4 ) मनाएं
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस,
हरेक भाषा का मान-सम्मान करें !
सदैव कार्य करें निज भाषा में ही....,
और अपनी भाषा पे अभिमान करें !!
( 5 ) आओ
मातृभाषा को बढ़ाएं,
नित संरक्षण और संवर्धन करें !
चलें निज भाषा की उन्नति करते....,
और अपने जीवन का उन्नयन करें !!
- सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान