"नन्हें कदम बड़े सपने" का हुआ भव्य विमोचन

Utkarshexpress.com दिल्ली (दीप्ति शुक्ला) - प्रगति मैदान , विश्व पुस्तक मेला 2025 को नई दिल्ली मेंकेशव पब्लिशर्स के तत्वाधान में सात साल के बालकवि /चित्रकार सूर्यांश शुक्ला ( केशवकुंज आगरा) निवासी की हाल ही में प्रकाशित पुस्तक "नन्हें कदम बड़े सपने" का लोकार्पण संस्थापिका आदरणीया दीप्ति शुक्ला एवं 'Be Fabulous' की फाउंडर क्षितिज नागपाल के कर कमलों से हुआ। जिन्होंने उन्हें कलात्मक पेंटिंग और goodies भेंट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर JEC पब्लिशर्स ने उन्हें मैडल पहनाकर सम्मनित किया l यूनिक पब्लिकेशंस ने उन्हें ' बाल कलमकार" ट्राफी देकर सम्मानित किया l सभी उनकी कलात्मकता से मंत्रमुग्ध थे l
सूर्यांश शुक्ला ने अपने लेखन एवं चित्रकला प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। केशव पब्लिशर्स द्वारा उनकी चित्र काव्य संग्रह "नन्हें कदम, बड़े सपने" प्रकाशित हुई है, जिसमें बाल कवितओ और उनके द्वारा की गई चित्रकारिता को रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया गया है। पुस्तक का कवर बहुत रोचक है जिसे ज्ञानेश्वरी सिंह 'सखी' ने बनाया है l इसके सभी पृष्ठ रंगीन है l
सूर्यांश की कविताओं की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वह अपनी कविताओं को इतनी सहजता और सजीवता से सुनाते हैं कि पाठकों को सब कुछ यथार्थ जैसा प्रतीत होता है। उनकी चित्रकारिता में कल्पनाशीलता और संवेदनशीलता का सुंदर समावेश देखने को मिलता है। उनकी इस उपलब्धि से खन्दारी आगरा पूरे क्षेत्र में गर्व और उत्साह की लहर है। उनकी सफलता आने वाले समय में और भी नए कीर्तिमान स्थापित करने की ओर इशारा करती है।
(विश्व पुस्तक मेला, प्रगति मैदान, नई दिल्ली - तनु शुक्ला प्रतिनिधि केशव कल्चर)