प्रणाम - सुनील गुप्ता
Mar 3, 2025, 21:21 IST

( 1 )" प्र ", प्रभु
श्रीहरि नाम स्मरण करें....,
और करते चलें नमन प्रणाम !!
( 2 )" णा ", णारायण
णमो श्रीमन् नारायण जपें......,
चलें भजते संकीर्तन, हरेक क्षण !!
( 3 )" म ", मन
वचन अंतस से वंदन.......,
करें ब्रह्मा विष्णु महेश का चिंतन !!
( 4 )" प्रणाम ", प्रणाम
धोए मन पापों को.....,
और होए चले हृदय परिवर्तन !!
( 5 )" प्रणाम ", प्रणाम
है आत्माराम की आराधना...,
स्वयं का मिलन !!
- सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान