राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत को भामाशाह प्रेरक और शिक्षक के रूप में किया सम्मानित

 
pic

utkarshexpress.com पिण्डवाड़ा (राजस्थान) - राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत को भामाशाह प्रेरक और शिक्षक के रूप में राज्य स्तर पर सम्मानित किये जाने पर संगठन की उपशाखा पिण्डवाड़ा द्वारा गहलोत के स्वागत और अभिनंदन का कार्यक्रम 8 अक्टूबर रविवार को पिण्डवाड़ा में रखा गया।
राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा ने मीडिया को जानकारी में बताया कि इस कार्यक्रम में संगठन की पिण्डवाड़ा उपशाखा के ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान द्वारा गहलोत को माला पहनाकर स्वागत किया गया और उपशाखा के मंत्री रमेश कुमार दहिया द्वारा गहलोत को साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। इसी साथ संगठन की पिण्डवाड़ा उपशाखा द्वारा गहलोत को स्मृति चिन्ह भी सम्मान स्वरूप भेंट किया गया। संगठन के पिण्डवाड़ा के अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा भी गहलोत को माला पहनाकर सम्मान किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गहलोत ने शिक्षकों को उनकी समस्याओं के समाधान का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम को संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया।

pic

मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार इस कार्यक्रम में उपशाखा पिण्डवाड़ा के विभिन्न पदाधिकारी अमित लोहार, जगदीश खण्डेलवाल, रघुनाथ मीणा, धन्नाराम गरासिया, गोपाल रावल, सुरेश बचेटा,  अशोक मालवीय, गणपत सिंह भाटी, रमेश कुमार मेघवाल, मनोहर लाल मेघवाल, शैतान सिंह खींची,रतिलाल मीणा, रमेश कुमार रांगी, उम्मेद कुंवर,  हेमलता पाराशर, स्नेहलता गर्ग,ललिता गरासिया, इंद्रा चौहान मोतीराम देवासी,कांतिलाल मीणा, ब्रह्मानंद गर्ग, प्रकाश गर्ग, मगन परिहार समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे। (पिण्डवाड़ा, राजस्थान से -  शिक्षक संघ, प्रगतिशील के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट)

Share this story