भारती विचार मंच द्वारा गणतंत्र दिवस का भव्य कार्यक्रम हुआ संपन्न

 
pic

Utkarshexpress.com प्रखंड मुरौल (मुजफ्फरपुर-बिहार) - जब एक जनप्रतिनिधि जनहित में कुछ विशेष करते हैं तो वास्तव में ऐसा लगता है कि लोकतंत्र की परिभाषा सार्थक सिद्ध हो रही है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला गणतंत्र दिवस के दिन सरंपच रीमा भारती द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस विशेष कार्यक्रम में। भारती विचार मंच के माध्यम से रीमा भारती ने नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गणतंत्र दिवस के दिन। महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए गणतंत्र दिवस के दिन सरपंच रीमा भारती के निजी आवास पर विविध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विजयी महिलाओं को सस्नेह सम्मानित भी किया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रमुख लक्की कुमारी, समाजसेविका सांत्वना भारती, बाल कल्याण विभाग की रूबी कुमारी, आगा खान फाउंडेशन से खुश्बू कुमारी, अर्चना कुमारी, सपना कुमारी(सरपंच पुत्री), अधिवक्ता किरण कुमारी, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, शिक्षक धीरज कुमार झा, सरपंच नंदन झा, छायाकार उमेश प्रसाद, नूंदन कुमार व अन्य विशेष गणमान्य अतिथिगण मौजूद थे। सभी विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र, मोमेंटो व डायरी कलम से सरपंच रीमा भारती द्वारा सम्मानित भी किया गया। मंच संचालन कुमार संदीप ने की, मंच संचालक व युवा लेखक कुमार संदीप ने कहा कि सरपंच रीमा भारती की जितनी प्रशंसा की जाए शायद कम ही होगी, इनकी जैसी जनप्रतिनिधि की आवश्यकता है समाज को ताकि समाज में सकारात्मक महौल स्थापित हो सके। रिपोर्ट: कुमार संदीप

Share this story