क्षत्रिय कुल में जन्म लिया हूं - रोहित आनंद

 
pic

क्षत्रिय कुल में जन्म लिया हूं,
वीरों की धरती पर खेला कूदा। 
शूरवीरों का रक्त मेरी नसों में दौड़ता रहता
मातृभूमि की रक्षा के लिए मैं सदा तैयार हूं। 

मेरे पूर्वजों ने युद्धों में विजय पाई, 
मेरे पिता ने मुझे शौर्य की कहानियाँ सुनाई।
मैंने उनकी वीरता को अपने दिल में बसाया,
और मेरी आत्मा में शूरवीरता का जज्बा आया। 

मैं क्षत्रिय कुल का हूं, मुझे गर्व है,
मेरी धरती पर मैं सदा खड़ा रहूंगा।
मैं अपनी मातृभूमि की रक्षा करूंगा,
और मेरे पूर्वजों की वीरता को आगे बढ़ाऊंगा।

क्षत्रिय कुल में जन्म लिया हूं,
मुझे इस बात का गर्व है।
मैं अपने कर्मों से अपने कुल को ऊंचा उठाऊंगा,
और मेरी धरती पर मैं सदा विजयादशमी मनाऊंगा। 
–  रोहित आनंद “स्वामी” डी मेहरपुर,बांका, बिहार
 

Share this story