सदैव अटल - सुनील गुप्ता

रहेंगे सदैव अटल जी हमारे दिलों में
थी वो भारत की एक पुरजोर आवाज !
सुनी उन्होंने सभी के मन की बात........,
और किया हरेक देशवासियो के मन पे राज !!1!!
रख देश को सदा सर्वोपरि
करते चले गए वो यहां पर काम !
और कभी उम्मीदें ना हारी यहां पर......,
दिया सदैव दोस्ती का शुभ पैगाम !!2!!
हर शब्द को तोल मोलकर ही
बड़े ही धैर्य संग थे वह बोलते !
और शांत चित्तभाव धरते हुए......,
सभी से अपने दिल की बात कहते !!3!!
विराट व्यक्तित्व के थे वह स्वामी
और उम्दा था उनका हरेक कृतित्व !
थी विचारों में सुस्पष्टता और तेज.....,
और ओजस्वी था उनका हर वक्तृत्व !!4!!
थे वह बहुत उदारमना दिल के
और रखते थे सभी से मित्रता !
चारित्रय बल के धनी थे अटलजी.......,
और थी बड़ी लाजवाब उनकी वाक्पटुता !!5!!
थे काव्य प्रतिभा के वो धनी कवि
और सभी थे उनकी रचना के कायल !
कहते थे बात बड़ी तीक्ष्ण और सीधी....,
जो करती थी सभी का ह्रदय घायल !!6!!
शब्दों के ऐसे महान जादूगर को
हम करते हैं शत-शत नमन सलाम !
अटलजी बने रहेंगे सदैव अमर......,
देश करता है उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम !!7!!
-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान