वीर शहीदों तुम्हें नमन - सुनील गुप्ता
( 1 )" वीर "
शहीदों, तुम्हें नमन
प्रणाम वंदन, शत-शत बार !
चले स्मृतियों को, दिल में सहेजते..,
और बहाते भावपूर्ण, अश्रु अपार !!
( 2 )" शहीदों "
की चिताओं पर,
लगेंगे हर बरस, यहाँ मेले !
और वतन पर, मर-मिटने वालों के....,
होंगे चहुँ ओर, बांकी निशां यहाँ पे !!
( 3 )" तुम्हें "
याद दिल से करते,
चले हम, बलिदान के तराने गाते !
जान न्योछावर करने वालों, ऐ वीरों...,
तुम्हारी अमर कहानी, बच्चों को सुनाते !!
( 4 )" नमन "
तुम्हारी शहादत को,
करें सलाम और तिरंगा फहरायें !
तुम कर गए नाम दर्ज, इतिहास में ...,
और नम आँखों से पुष्प सुमन चढ़ायें !!
( 5 )" मातृभूमि "
की रक्षार्थ सदा,
चले वीर, कायर आतंकवादियों से लड़ने !
और कर नेस्तनाबूद उनके सभी मंसूबो को...,
ताज पैलेस, को आजाद करवाया उनसे !!
- सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान