वरिष्ठ पत्रकार शब्बीर शाद को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुचे अनेकों पत्रकार एवं जनप्रतिनिधि

 
pic

utkarshexpress.com सहारनपुर (महताब अहमद आज़ाद) - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की पहल पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक जागरण के उर्दू संस्करण इंकलाब के प्रभारी शब्बीर शाद को याद करते हुए एक श्रद्धांजलि सभा क़ा आयोजन दिल्ली रोड स्थित गुर्जर भवन के सभागार मे आयोजित किया गया। सभा के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनीसुर्रहमान सिद्दीकी रहे। 
 श्रद्धांजलि सभा मे जिले के पत्रकारों सहित जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओ, व्यापार मंडल सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे और दिवंगत पत्रकार शब्बीर शाद को याद करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।  श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि पत्रकार शब्बीर शाद पत्रकारिता मे एक अलग स्थान रखते थे।उन्होंने तठस्थ रहते हुए हमेशा समाज को आईना दिखाने के लिए और समाज के उत्थान के लिए कार्य किया है।  श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकार विरेन्द्र आजम व वरिष्ठ पत्रकार महेश भार्गव ने  दिवगंत शब्बीर शाद के साथ गुजारे पलों को सुनाया। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने शब्बीर शाद को एक अच्छा पत्रकार बताया। 
श्रद्धांजलि सभा को पंजाबी महासभा के अध्यक्ष पाली कालड़ा, पार्षद अभिषेक अरोड़ा (टिंकू),सांसद इमरान मसूद के प्रतिनिधि संदीप चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार मौलवी फरीद,वरिष्ठ समाज सेवी व पंजाबी समाज के सिरमौर महेन्द्र तनेजा, महामंत्री नवाजिश खान, पत्रकार नीरज चौधरी, सुल्तान कंवर, असगर खान, इंतखाब आजाद,सतीश आर्य, फैयाज अली , सुभाष कश्यप, दिलशाद राणा, सचिन जैन, ईशम सिंह, जमाल साबरी एडवोकेट, नुसरत साबरी, पार्षद मंसूर बदर, मंसूर अली, दिलशाद लड्डू, जुनेद आलम, मेहताब अली, समीर अंसारी पार्षद, इजहार मंसूरी पार्षद, रईस और पप्पू पार्षद, गुजेब खान पार्षद, हाफिज मोहम्मद ओवैस, सपा नेता गफूर अहमद, अंशुल तोमर, संजय चौधरी महानगर अध्यक्ष, वेद प्रकाश पांडे, गुलफाम नांगल, सुशील मोगा, शक्ति चौधरी, पत्रकार वाशिम, प्रशांत वर्मा, अवनीश कुमार, पीयूष गुप्ता, दीपक यादव, अमित चौधरी, मनोज सक्सेना, सिकंदर अली, नदीम अंसारी, महताब आज़ाद शराफत मिर्जा, अमन खान, हारून नसीम, विनोद कश्यप, रामी धवन, जितेंद्र मेहरा सहित तमाम लोग शामिल रहे। श्रद्धांजलि सभा का संचालन पत्रकार मोनू कुमार ने किया।
सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर सहारनपुर के दिवंगत पत्रकार चिरंजी लाला पंत, प्रदीप संगम, एच. एन. अग्रवाल, नरेंद्र देव आदित्य, भगत सिंह,गुरू बक्श सिंह ,शमशेर सिंह, विनोद निराश तथा सहारनपुर महापौर अजय सिंह के छोटे भाई विनय सिंह की मृत्यु पर शोक प्रगट किया गया।

Share this story