सिद्धिदात्री भवानी - कालिका प्रसाद
Oct 23, 2023, 22:30 IST

माँ दुर्गा भवानी का नवम् स्वरूप,
माँ सिद्धिदात्री जगदम्बा का है।
जीवन के विकारों को नाश करती हो,
तुम ही जीवन में उत्साह भरती हो।
सभी सिद्धियों की तुम दानी हो,
कृपा करो माँ सिद्धिदात्री भवानी।
पूरी करो हमारी मनोकामना माते,
ऐ मोक्षदायिनी सिद्धिदात्री भवानी।
नित्य करते तेरी उपासना माँ जगदम्बे,
चरणों में बसा लो माता भवानी।
जगत जननी माँ जगदम्बा भवानी,
तेरी करूणा से ये जगत चल रहा है।
माता तुम सिद्धि और वर देने वाली हो,
माँ हमें बुद्धि, विवेक और ज्ञान दो।
- कालिका प्रसाद सेमवाल
मानस सदन अपर बाजाररूद्रप्रयाग उत्तराखण्ड