करें बात - सुनील गुप्ता

 
pic

अपनी बात 
कहें, मन की सुनें
मनन करें !!1!!

बिना विचारे 
कभी न यहाँ बोलें,
पहले तोलें !!2!!

हालात जानें 
परिस्थितियाँ देखें,
सच उगलें !!3!!

मौन रहना 
है सुंदर कला,
इसे निखारें  !!4!!

स्वयं को देखें 
अंतस में उतर,
साधना करें !!5!!
- सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान
 

Share this story