मोबाइल का जमाना है - सुनील गुप्ता

है मोबाइल का जमाना
बगैर इसके काम ना चले !
हों कैसे भी हालात.....,
ये सदा मन लगाए रखे !!1!!
बिन मोबाइल लगे अधूरे
बनें रहें दिन रात बेचैन !
जब तक ना हों अपनों से बातें.....,
कैसे मिले ज़िन्दगी को चैन !!2!!
सिमट आयी है पूरी दुनिया
एक छोटे से मोबाइल में !
अब जब जिससे जी चाहा.......,
बना लिया सम्पर्क मिनटों में !!3!!
क्या छोटा बड़ा वृद्ध जवान
सभी को है मोबाइल से प्यार !
छूट ना पाए इसका मोह......,
ये दे खबरें पल-पल की अपार !!4!!
मोबाइल की पड़ी है लत ऐसी
कि, ये छोड़े से भी ना छूटे !
और मिलने मिलाने का वक़्त.....,
अब कहां किसी को यहां मिले !!5!!
मोबाइल के नशे में हैं डूबे
रहते सभी अपनी धुन में व्यस्त !
मेल मिलाप, कम होते रिश्ते.....,
अब वर्चुली जीने को हैं विवश !!6!!
बदलते दौर का बदलता इंसान
और चले उसके बदलते अंदाज !
मानवता की है सुनाए दास्तान......,,
अब करे मोबाइल उसका बखान !!7!!
मोबाइल ने बना डाला सभी को
पक्का झूठा मक्कार और फरेबी !
घर से बाहर ही नहीं निकला.....,
और कहता बस आ पहुंचा करीबी !!8!!
अब हर हाथों में है मोबाइल
और है ये मोबाइल का जमाना !
है कौन कितना शरीफ बदमाश......,
किसी से मत शिकायत करना !!9!!
- सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान