उत्तराखंड - डा० क्षमा कौशिक
Nov 9, 2023, 23:17 IST

उत्तराखंड पावन अति सुंदरम,
देवभूमि है ये पावन सुंदरम,
बद्री केदार भूमि अति पावनम,
देवभूमि है ये पावनम सुंदरम।
नर नारायण की तपभूमि है पावनम,
मोक्ष भूमि है भव से तरण तारणम,
जन्म होता नही मृत्यु का भय नहीं,
पुण्य दर्शन से होते, पाप मोचनी।
दूसरा धाम विष्णु का पावन परम,
धाम बैकुंठ है ये परम पावनम,
देव भूमि है ये पावनम सुंदरम,
उत्तराखंड पावन अति सुंदरम।
- डा० क्षमा कौशिक, देहरादून, उत्तराखंड